चन्नी ने नाराज सिद्धू से फोन पर की बात-सर्वोच्च होती है पार्टी, बैठकर करेंगे चर्चा

Prashan Paheli

#इसी बीच मुख्यमंत्री चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू के विषय पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पार्टी का हेड होता है, उसे मजबूती से बात रखकर अपनी बात आगे लेकर आना होता है।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कई बड़े ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब के 53 लाख परिवार बिना बिलों के रह रही है क्योंकि वो लोग बिजली के बुल का भुगतान नहीं कर पाए थे। ऐसे में हम 2 किलोबाट तक वाले सभी बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे और उन्हें बिजली दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इन सभी लोगों के बिल भरेगी। इसके लिए सरकार पर 1200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। मुख्यमंत्री चन्नी ने स्पष्ट किया कि सभी बिल माफ किए जाएंगे, चाहे वो 10 साल पुराने क्यों न हों।

उन्होंने कहा कि एक बार बिजली के बिल माफ होने के बाद सभी उपभोक्ताओं को नियमित तौर पर बिजली का बिल जमा करना पड़ेगा। अभी जिन लोगों का बिल माफ कर रहे हैं वो गरीब परिवार से आते हैं।

इसी बीच मुख्यमंत्री चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू के विषय पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पार्टी का हेड होता है, उसे मजबूती से बात रखकर अपनी बात आगे लेकर आना होता है। मैंने आज भी नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर बात की है कि पार्टी सर्वोच्च होती है। सरकार पार्टी की विचारधारा को मानती है और उस पर चलती है। आप आईये बैठकर बात कीजिए।

 

Next Post

केबिनेट गठन से लेकर सरकार की अहम पोस्टिंग में नवजोत सिंह सिद्धू की नहीं चली तो वह पार्टी से इस्तीफा देने को विवश हुये

#तनातनी की शुरूआत एपीएस देओल की तैनाती के साथ ही हो गई। राज्य में महाधिवक्ता के पद पर एपीएस देओल को चुना गया है, जिन्होंने पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी का केस कोर्ट में लड़ा था। बेहबल कलां फायरिंग केस के मामले में वह कानूनी जंग में उतरे थे। सिद्धू […]

You May Like