उत्तराखंड के पास भाजपा जैसा भरोसेमंद साथी, कांग्रेस को बेदखल करें: पीएम मोदी

Prashan Paheli

उधम सिंह नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। उत्तराखंड चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन था। उत्तराखंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के पास एक अवसर है, कि वो भी कांग्रेस को यहां से बेदखल करें। उत्तराखंड के पास आज जब भाजपा जैसा भरोसेमंद साथी है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि वो कांग्रेस को हमेशा-हमेशा के लिए उत्तराखंड से विदा करेंगे। उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर में एक तरह से मिनी इंडिया की झलक दिखती है। हिन्दुस्तान का ऐसा कोई कोना नहीं होगा जहां के लोग यहां नहीं रहते हों। यहां अपना भाग्य आजमाने नहीं आते हों।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आप एक भारत-श्रेष्ठ भारत की जीवंत तस्वीर हैं। आपने आज उत्तराखंड में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगा दी है एक प्रकार से। आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और मेरी इस चुनाव में उत्तराखंड की अंतिम प्रचार सभा आपके आशीर्वाद से पूरी होने वाली है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोज़गार और उद्योग धंधे फिर से चल पड़ें। ये सोचते थे कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो ये मोदी को गाली कैसे देंगे। भारत को बदनाम कैसे करेंगे। लेकिन ये लोग उत्तराखंड का सामर्थ्य भूल जाते हैं।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस की दशकों से एक ही पॉलिसी रही है, चुनाव में बड़े-बड़े वादे करो, सरकार बनाओ, फिर वादे पूरे नहीं, घोटाले-भ्रष्टाचार करो। इस बार भी जो वादे इन्होंने किए हैं, वो झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि भारत राष्ट्र है ही नहीं। जो लोग भारत को राष्ट्र मानते ही न हों, राष्ट्र की भावना का अपमान करते हों, राष्ट्र के लिए शहीद होने वाले वीरों का अपमान करते हों, वो लोग उत्तराखंड को तबाह करने के इरादे से यहां आए हैं। मोदी ने कहा कि जो लोग उत्तराखंड की पहचान को खत्म करने के लिए साजिश कर रहे हैं, वो लोग उत्तराखंड की संस्कृति के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।

Next Post

बड़वानी के जंगलों में मिले डायनासोर के 10 अंडे, पुरातत्व विभाग कर रही है जांच

भोपाल। मध्य प्रदेश एक टाइगर स्टेट माना जाता है। लेकिन अब एमपी में डायनासोर के जीवाश्म मिले हैं। पुरातत्व विभाग का दावा है कि प्रदेश के बड़वानी जिले के जंगलों में डायनासोर के 10 अंडे पाए गए हैं। यह अंडे करीब 60 लाख से 1 करोड़ साल पुराने बताए जा […]

You May Like