कांग्रेस केकड़ा पार्टी, सब एक दूसरे की टांग खींच रहे : शिवराज सिंह चौहान

Prashan Paheli

देहरादून। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उत्तराखंड की सोमेश्वर, ज्वालापुर औऱ हरिद्वार ग्रामीण में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करते हुए जनसभाओं को संबोधित किया है। श्री चौहान ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहां कि कांग्रेस कभी उत्तराखंड का विकास नहीं कर सकती, कांग्रेस मैं तो आपस में ही जूतमपैजार चल रहा है, वे भला उत्तराखंड का विकास कैसे करेंगे। श्री चौहान ने आगे कहा कि सोनिया, राहुल, प्रियंका सर्प हैं, और सर्प क्या करता है, यह जनता अच्छे से जानती है।

श्री चौहान ने एक कहानी के माध्यम से कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मुझे एक किस्सा याद आ रहा है, एक बार कैकड़ों में प्रतियोगिता हुई, एक बर्तन में केकड़े डाल दिए, देखते हैं कौन सा कैंकडा बाहर निकलता है, बड़ी देर तक कोई बाहर ही नहीं निकला तो लोगों ने कहा खोल कर तो देखो क्या हुआ तो बर्तन का ढक्कन खोल कर देखा तो, कैंकडे एक दूसरे की टांग पकड़ का खीच रहे थे, ये न चढ़ जाए, वो न चढ़ जाये। कांग्रेस में यही हो रहा है सब एक दूसरे की टांग पकड़ कर खींच रहें है, ये कैंकड ऊपर ना चला जाए, कांग्रेस कैंकडा पार्टी बन गई है। हरी रावत, प्रीतम सिंह एक दूसरे की टांग पकड़ पकड़ का खीच रहें है। ये कांग्रेस भला नहीं कर सकती, एक दूसरे को खींचो और गड्ढे में डालो। हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हे भी ले डूबेंगे वाला हालत हो गई है कांग्रेस की।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखंड को रेल कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी दी। हम चार धाम का विकास कर रहे हैं जबकि कांग्रेस के लिए चार धाम अलग हैं। उनके चार धाम हैं-सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और जीजाजी रॉबर्ट वाड्रा। जो कुछ विकास के काम किए हैं भारतीय जनता पार्टी ने किए हैं। श्री चौहान ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है की, उत्तराखंड की इस धरती पर जनरल बिपिन रावत जैसे भारत मां के सपूत ने जन्म लिया है। उत्तराखंड में चार धाम तो है ही, और पांचवा धाम सैन्य धाम बन रहा है। और वह धाम भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा को कोई गंभीरता से नहीं लेता, उन्हें सब मजाक में लेते हैं, उनकी मानसिक आय़ु 6-7 साल ही है। उन्होंने आगे कहा कि देश में दो कॉमेडी शो होते है एक टीवी पर कॉमेडी विथ कपिल! दूसरा है मोबाइल पर कॉमेडी विथ राहुल। कुछ भी कहते रहते है कहते हैं हिंदू अलग है, हिंदुत्व अलग है तुम क्या जानो हिंदू और हिंदुत्व। श्री चौहान ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम ही हिन्दुत्व है! सर्वत्र समदर्शनम हिन्दुत्व है। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो, यही हिन्दुत्व है।

Next Post

आर्थिक व्यवस्था का आधार, हमारे गांव देहातः आर्येन्द्र शर्मा

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है,ऐसे मे सभी प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार-प्रसार तेज़ कर दिया हैं और उत्तराखंड की जनता के बीच भी चुनावी जोश बरकरार हैं। इसी बीच उत्तराखंड के महत्वपूर्ण सहसपुर विधानसभा सीट सूबे की हॉट सीट बनी हुई है। सहसपुर […]

You May Like