डीएम ने दून यूनिवर्सिटी में बनाये गए पीडीएमएस व एनकोर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

Prashan Paheli

देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दून यूनिवर्सिटी देहरादून में बनाये गए पीडीएमएस/एनकोर कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर, संबंधित नोडल अधिकारियों को समुचित कार्य एवं गतिविधियों की सुगम सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दून यूनिवर्सिटी के दो कक्षों में स्थापित 120 कम्प्यूटर सैटों से जनपद के समस्त विधानसभा की सूचना संकल्प एवं फीड की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारी से कट्रोल रूम में सम्पादित किए जाने वाले समुचित कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्यों को सम्पादित करेंगे। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि तैनात कार्मिकों का 10 फरवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से हेण्ड्स आॅन की प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी/डीआईओ एनआईसी को व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक कार्मिकों को संबंधित कार्यों के प्रति दक्ष बनाने को कहा। साथ ही पीठासीन अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सूचना उपलब्ध कराने हेतु लिंक डाउनलोड कराने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा तैनात कार्मिक को अपने-अपने विधानसभा की डाटा एनकोर में फीड कराने हेतु सुगम सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्थापित कट्रोल रूप के दोनों कक्षों का निरीक्षण करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट/कम्प्यूटर आॅपरेटर को बैठने की सुविधा सुगम बनाये रखने को कहा। कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। समुचित सम्पादित कार्यों पर निगरानी भी बनाये रखेंगे।

Next Post

कांग्रेस सरकार में होगी धस्माना की अहम भूमिकाः प्रीतम

देहरादून। उत्तराखंड में इन विधानसभा चुनावों में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार में कैंट प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना की अहम भूमिका होगी। चुनाव से पहले ही पार्टी ने उन्हें चुनावी घोषणा पत्र का संयोजन बनाकर साफ संदेश दे दिया है कि पार्टी में धस्माना का क्या वजूद है। […]

You May Like