हिजाब पहने तो भाजपा को दिक्कत है, कपड़े पहने तो भी उन्हें दिक्कत है: सुप्रिया सुले

Prashan Paheli

नयी दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता सुप्रिया सुले ने कर्नाटक में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद पर बुधवार को कहा कि ‘हिजाब पहने तो भाजपा को दिक्कत है, कपड़े पहने तो भी उनको (भाजपा को) दिक्कत है।’

उन्होंने लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के बजट पर पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक द्वारा इस विवाद के संदर्भ में की गयी कथित विवादित टिप्पणी का जिक्र किया और कहा, ‘‘हिजाब पहने तो भाजपा को दिक्कत है, कपड़े पहने तो भी उनको (भगवा दल) को दिक्कत है। (वे) नैतिक पहरेदारी भी करेंगे और वैचारिक पहरेदारी भी करेंगे।’’

गौरतलब है कि कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच राज्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एम पी रेणुकाचार्य ने बुधवार को कहा कि ‘‘दुष्कर्म के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कुछ परिधान पुरुषों को ‘उत्तेजित’ करते हैं।’’

इसका जिक्र करते हुए सुले ने कहा, ‘‘मैं माननीय मंत्री जी (निर्मला सीतारमण) से हस्तक्षेप करने का आग्रह करती हूं, जो कनार्टक से (राज्यसभा सदस्य) हैं।’’ राकांपा सदस्य ने कहा, ‘‘सबके घर में बीवी है, सबके घर में बच्चे हैं। हमें इस तरह के बयान को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। एक स्वर में इसकी निंदा करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कपड़े पहनने के तरीके से किसी के बारे में राय नहीं बनानी चाहिए। हमें इसे (इस प्रवृत्ति को) ना कहना चाहिए।

Next Post

जहां युवा शक्ति होती है, क्रांति भी वहीं आतीः आर्येंन्द्र शर्मा

देहरादून। चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं और जन संवादों के माध्यम से उम्मीदवार जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी बीच उत्तराखंड के महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में चुनाव को लेकर जनता के बीच […]

You May Like