टीवी चैनलों के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण पर विश्वास न करें: मायावती

Prashan Paheli

बरेली। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस, सपा और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दलितों और गरीबों के लिये कोई काम नहीं किया है। मायावती ने लोगों से टीवी चैनलों के चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं करने की अपील की। बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को बरेली मंडल के सभी जिलों के पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमेशा दलित विरोधी रहने का आरोप लगाया। उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सपा नीत सरकार में गुंडों, माफियाओं का बोलबाला रहा है। सपा सरकार में दंगे, लूट खसोट होता रहा है।’’

टीवी चैनलों पर नाराजगी जताते हुए मायावती ने कहा, ‘‘2007 के विधानसभा चुनावों में ओपिनियन पोल बता रहे थे कि बसपा नम्बर तीन पर रहेगी। बसपा नम्बर एक पर आई और जिसे नम्बर एक पर दिखाया वह नम्बर तीन पर चली गई थी।’’ बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस की नीतियां जातिवादी, धर्म के नाम पर तनाव और नफरत फ़ैलाने की हैं। उन्घ्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार में अपराध बढ़ा है, दलितों पिछडे वर्गों को भी भाजपा सरकार में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है और सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया है।

Next Post

चन्नी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना उनके भ्रष्टाचार पर मुहर है: हरसिमरत

लांबी (पंजाब)। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करके उनकी ‘‘भ्रष्ट गतिविधियों’’ पर सहमति की मुहर लगा दी है। शिरोमणि अकाली दल की नेता […]

You May Like