नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना उत्तर दिया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री में कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से हमला किया। इसी को लेकर अब लोकसभा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने कहा कि उनका पूरा भाषण कांग्रेस पार्टी पर हमला था। यह एक बहुत ही राजनीतिक भाषण था जिसमें कांग्रेस पर हमला करने के लिए बड़ा हिस्सा समर्पित था … मुझे लगता है कि हमें खुश होना चाहिए कि वह हमें इस तरह देखते हैं। प्रधानमंत्री ने टुकड़े-टुकड़े गैंग के जरिए भी कांग्रेस पर हमला किया था। इसको लेकर थरूर ने मोदी पर तंज कसा है।
शशि थरूर ने कहा कि मैंने कुछ साल पहले कहा था कि असली श्टुकड़े-टुकड़ेश् गैंग बीजेपी है जिसने धर्म के आधार पर हिंदू-मुसलमानों को बांटा, भाषा के आधार पर लोगों को बांटा, उत्तर-दक्षिण में भारत को बांटा… बीजेपी ये बंटवारा कर रही है। पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चैधरी ने कहा कि हम श्मेक इन इंडियाश् से इनकार नहीं करते, यह नारा पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने लगाया था। चीन से भारत का आयात फिलहाल 69 अरब डॉलर है, आपका श्आत्मनिर्भर भारतश् कहां है? बेरोजगारी दर भी बढ़ रही है।