बजट सत्र से पहले पीएम मोदी का संबोधन, सभी सांसद संसद को गंभीरता से चलने दें, चुनाव आते-जाते रहेंगे

Prashan Paheli

नयी दिल्ली। बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने प्रेस को संबोधित किया। पीएम मोदी विपक्ष से अपील की कि वह सदन को सुचारू रूप से चलने दे। वह हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं लेकिन सदन की गरीमा को बनाये रखते हुए। उन्होंने कहा कि चुनाव अपनी जगह है चलते रहेंगे लेकिव सदन अपनी जगह है। उन्होंने दोनों को मर्ज करने सदन की कार्यवाही को बाधित न करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि कोविड महामारी ने भारत के लिए कई चुनौतियों के साथ-साथ अवसरों को भी जन्म दिया है।

पीएम ने कहा यह सच है कि चुनाव सत्रों और चर्चाओं को प्रभावित करते हैं। लेकिन मैं सभी सांसदों से अनुरोध करता हूं कि चुनाव चलेंगे लेकिन ठनकहमज ैमेेपवद पूरे साल का खाका खींच लेता है। हम इस सत्र को जितना अधिक फलदायी बनाएंगे, देश को आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शेष वर्ष के लिए बेहतर अवसर होगा।

मुख्य विपक्षी दल, कांग्रेस ने कहा है कि वह बजट सत्र के दौरान किसानों के संकट, चीन-भारत सीमा विवाद, कोविड -19 राहत, एयर इंडिया की बिक्री आदि मुद्दों को उठाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों तक पहुंचेगा।

Next Post

दामन थिंद बाजवा के निर्दलीय चुनाव लड़ने से कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ेगी

सुनाम ऊधम सिंह वाला। पंजाब में विधानसभा चुनाव क्षेत्र सुनाम ऊधम सिंह वाला इस बार आजादी आंदोलन के शहीद ऊधम सिंह को लेकर नहीं ,बल्कि यहां कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरी दमन थिंद बाजवा को लेकर है। दामन बाजवा का इस बार टिकट कट गया है। लेकिन […]

You May Like