भाजपा को झटका, कइयों थामा कांग्रेस का हाथ

Prashan Paheli

हल्द्वानी। उत्तराखंड बीजेपी को हल्द्वानी में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता यशपाल आर्य के करीबी और नैनीताल जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा कई पंचायत प्रतिनिधि और यूकेडी नेता भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। यशपाल आर्य ने सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

इस मौके पर यशपाल आर्य ने कहा कि इन सभी लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को पूरे प्रदेश में मजबूत होगी। कई सीटों पर कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बदले जाने के मामले को लेकर यशपाल आर्य ने कहा कि सभी सीटों पर आपसी सहमति के बाद ही यह फैसला लिया गया है। सभी लोग मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। उधर, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब लालकुआं सीट से चुनाव लड़ेंगे। सभी कांग्रेस नेताओं ने आपस में सहमति के बाद ही यह फैसला लिया गया है। यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में है।

Next Post

भाजपा के 20 फीसदी विधायकों के टिकट कटे, तीन खुद चुनाव मैदान से बाहर हुए

देहरादून। सरकार में रहते हुए चुनावों का सामना करने जा रही भाजपा ने 2017 में जीते 20 फीसदी विधायकों का टिकट काट दिया है। इसके अलावा पार्टी के तीन विधायक खुद चुनावी मैदान से बाहर हुए हैं, जबकि तीन अन्य ने पार्टी बदल दी है। 2017 के विधानसभा चुनाव में […]

You May Like