देहरादून। दून की धर्मपुर विधानसभा सीट से भाजपा के बागी बीर सिंह पंवार 27 जनवरी को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। बीर सिंह पंवार पिछले काफी समय से धर्मपुर विधानसभा सीट पर सक्रिय हैं, उनके द्वारा अनेक सेवा कार्य किए गए। भाजपा के लिए वे पिछले कई वर्षों से समर्पित भाव से कार्य करते रहे। उनको उम्मीद थी कि इस बार भाजपा उनको इस सीट पर अपना प्रत्याशी बनाएगी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। टिकट न मिलने से नाराज बीर सिंह पंवार ने धर्मपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके हैं। वे 27 जनवरी कों नामांकन दाखिल करेंगे।
बीर सिंह पंवार का कहना है कि यदि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद देकर विधायक बनाया तो वे इस सीट को एक आदर्श विधानसभा सीट बनाएंगे। इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मलिन बस्तियों को नियमित कर मालिकाना हक दिलाया जाएगा। टिहरी बांध विस्थापितों की लंबित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को ठीक किया जाएगा और जलभराव व बिजली की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कारगी क्षेत्र से डंपिंग जाने को अन्य जगह स्थानांतरित किया जाएगा। हर वार्ड में एक मोहल्ला क्लिीनिक खुलवाया जाएगा। युवाओं के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। सरकारी स्कूलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। आजाद कालोनी, बंजारावाला, चानचक, भारूवाला, बाईपास वाले नाले को बिंदाल से जोड़ा जाएगा। शहीद राजीव जुयाल मार्ग, इंदिरा गांधी मार्ग, हरभजवाला, मोहब्बेवाला, बैलरोड मेहूंवाला, ऋषिविहार, सेवलाकलां, बंजारावाला की आंतरिक सड़कों, हरिद्वार बाईपास, तुंतोवाला मार्ग, अमृत योजना के कारण खुदी हुई सड़कों, जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।