विस अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल व रामशरण नौटियाल ने किया नामांकन दाखिल

Prashan Paheli

देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए ऋषिकेश विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा चकराता से जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल ने नामांकन किया। राज्य में नामांकन प्रकिया 21 जनवरी से शुरू हो गई थी। चकराता सीट से भाजपा के प्रत्याशी और सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। आरक्षित सीट चकराता से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने दो प्रस्तावकों के साथ कालसी तहसील में रिटर्निंग अधिकारी चकराता सौरभ असवाल को अपना नामांकन पत्र सौंपा। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के कैंट प्रत्याशी रविंदर आनंद ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर डा. शिव कुमार बरनवाल को सौंपा। इसके अलावा कैंट क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गीता चंदोला ने भी अपना नामांकन पत्र भरा।

Next Post

धर्मपुर सीट से बीर सिंह पंवार 27 जनवरी को करेंगे नामांकन दाखिल

देहरादून। दून की धर्मपुर विधानसभा सीट से भाजपा के बागी बीर सिंह पंवार 27 जनवरी को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। बीर सिंह पंवार पिछले काफी समय से धर्मपुर विधानसभा सीट पर सक्रिय हैं, उनके द्वारा अनेक सेवा कार्य किए गए। भाजपा के लिए वे पिछले कई […]

You May Like