क्या हरीश रावत के साथ हैं कांग्रेस कार्यकर्ता ? रामनगर से चुनाव लड़ना कहीं पड़ ना जाए भारी

Prashan Paheli

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस समेत तमाम दलों ने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। ऐसे में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। बीते दिनों कांग्रेस ने 11 और उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची के साथ पार्टी 64 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। ऐसे में अब कांग्रेस को छह और सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने हैं।
.
इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रामनगर से चुनाव लड़ने पर कहा कि यह मेरा गुरु स्थल है और मैंने यहीं से राजनीति सीखी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हरीश रावत ने कहा कि रामनगर मेरे लिए गुरु स्थल है यहीं से मैंने राजनीति सीखी और जो कुछ सीखा उसके आधार पर मैं रामनगर और इससे सटे हुए क्षेत्र के लिए कुछ बेहतर कर सकूं। हम रोजगार देने वाली और महंगाई पर नियंत्रण करने वाली सरकार बनाएंगे।

इससे पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें हरीश रावत और पार्टी के एक स्थानीय नेता के बीच की बातचीत थी। इस वायरल ऑडियो में कथित रूप से कांग्रेस का एक स्थानीय नेता रामनगर सीट पर हरीश रावत के धुर विरोधी रणजीत रावत की दावेदारी को उनसे मजबूत बता रहा है। वायरल आडियो में हरीश रावत कथित तौर पर स्वयं रामनगर से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं जिसके जवाब में नेता कह रहा है कि वह हर तरीके से रणजीत सिंह रावत के साथ है और उसके लिए कांग्रेस का मतलब वे ही हैं।

हरीश रावत के करीबी रहे रणजीत रावत फिलहाल उनके विरोधियों की सूची में शामिल किए जाते हैं। इतना ही नहीं वर्तमान में वो प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने कुमांउ की रामनगर सीट से अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन पार्टी ने हरीश रावत को यहां से चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस कार्यकर्ता हरीश रावत का साथ देंगे ? हालांकि हरीश रावत का कहना है कि रामनगर की जनता उन्हें आशीर्वाद देगी।

Next Post

ऐन चुनावों के समय कांग्रेस के बुजुर्ग नेता घर पर चुपचाप बैठे हैं और युवा नेता पार्टी छोड़ रहे हैं

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की उसमें शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह भाजपा में शामिल हो गये। कांग्रेस ने (लड़की हूँ लड़ सकती हूँ) अभियान चलाया लेकिन उसकी पोस्टर गर्ल ही भाजपा में शामिल हो गयीं। यही नहीं […]

You May Like