आप गोली चलाओगे तो गोली सहेंगे, हम चारों जिले के गांवों में मशीनें घुसने नहीं देंगेः दिग्विजय सिंह

Prashan Paheli

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के धरने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने फिर मिलने का समय दिया है। सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी मनीष रस्तोगी से टेलीफोनिक बातचीत के बाद कांग्रेस नेता ने अपना धरना भी समाप्त कर दिया। दिग्विजय सिंह ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार यदि अपॉइंटमेंट कैंसिल हुआ तो चार जिलों में सरकारी मशीनों को हम घुसने नहीं देंगे।

दरअसल दिग्विजय सिंह ने लाउडस्पीकर पर मीडिया के सामने सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से टेलीफोनिक बातचीत की है। दिग्विजय सिंह ने मनीष रस्तोगी से कहा कि मैं 17 दिसंबर से टाइम मांग रहा हूं। इसपर रस्तोगी कहते हैं कि सर ने 23 जनवरी को 12 बजे का समय दिया है। इस पर सिंह कहते हैं कि इसबार यदि कैंसिल हुआ तो हम उठने वाले नहीं बता दे रहे हैं। आप गोली चलाओगे तो गोली सहेंगे। मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं, तुमने मेरे साथ काम किया है, मैने हफ्ते भर पहले समय दिया है। जिसके बाद रस्तोगी कहते हैं कि सर भी ऐसा ही करते हैं।

वहीं दिग्विजय सिंह ने रस्तोगी को कहा कि आपके सर ऐसा नहीं करते यही तो दिक्कत है। और इसीलिए तो हमलोग धरने पर बैठे हुए हैं। रस्तोगी से बातचीत के बाद दिग्विजय सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘इस बार अगर हमारे साथ धोखा हुआ, किसानों के साथ धोखा हुआ तो फिर आप समझ लीजिए। अब यहां धरना नहीं होगा, हम चारों जिले के गांवों में मशीनें घुसने नहीं देंगे।

Next Post

पुलिस का टॉर्चर, आरोपी को पिटा फिर जख्मों पर डाला गर्म पानी, अशलील हरकत को भी दिया अंजाम

अकोला। महाराष्ट्र के अकोला से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि, पुलिस ने आरोपी पर इतना टॉर्चर किया है जिसकी कोई सीमा नहीं है। पुलिस ने आरोपी से काफी मारपीट की और उसके बाद गर्म पानी से पैर जलाकर उसके साथ अश्लील हकरत […]

You May Like