लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल हो गईं। इसी को लेकर आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सवाल किया गया। अखिलेश यादव ने सबसे पहले तो अपर्णा यादव को बधाई दी और कहा कि हमारी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि अपर्णा यादव के जाने से बीजेपी में भी हमारी विचारधारा रहेगी। सपा नेता ने यह भी कहा कि नेता जी ने अपर्णा को बहुत समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी।
माना जा रहा है कि अपर्णा यादव का भाजपा में शामिल होना समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। अपर्णा यादव के बहाने भाजपा नेता अब अखिलेश यादव पर जबरदस्त तरीके से प्रहार कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि यह व्यक्ति अपने परिवार में सफल नहीं है, प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में भी असफल रहे हैं, सांसद के रूप में भी असफल हैं। अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल वह सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं।