ब्रिटेन की गुरुद्वारा समितियों ने खालिस्तानी ताकतों के खिलाफ खोला मोर्चा

Prashan Paheli

नयी दिल्ली। विदेशों से भारत विरोधी अभियान चलाने वाले खालिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ब्रिटेन के किनारा कर लिया है। लंदन के साउथ हॉल में ब्रिटेन के अधिकांश प्रमुख गुरुद्वारों ने खालिस्तानी ताकतो से मुंह मोड़ते हुए इनका खुलकर विरोध शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया और उनकी जमकर प्रशंसा की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिख समुदाय ने रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में एकत्रित होकर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार को धन्यवाद देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही उन्होंने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस‘ के रूप में मनाए जाने और इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। दरअसल, सिख नेताओं और गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारियों ने उन लोगों को चुनौती दी जो भारत और इसकी मौजूदा सरकार के बारे में तथ्यात्मक रूप से गलत प्रचार प्रसार को आगे बढ़ा रहे हैं।

आपको बता दें कि ब्रिटेन में सिख समुदाय द्वारा पारित किए गए इस प्रस्ताव को एक साहसिक कदम के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले हमें महज खालिस्तानियों द्वारा दिखाए गए प्रोपोगेंडा की खबरें पढ़ने को मिलती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

 

Next Post

मैं प्रधानमंत्री मोदी को पीट सकता हूं और गाली भी दे सकता हूं: नाना पटोल

मुंबई। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले सोमवार को तब विवाद में घिर गए, जब वह एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी को पीट सकते हैं और गाली दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद भारतीय जनता […]

You May Like