देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार व डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सर्वे ऑडिटोरियम हाथीबड़कला में 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के दृष्टिगत प्रत्येक कर्मचारी की थर्मल व प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्धारित दूरी पर ही बिठाया जाए। सभी का टीकाकरण भी सुनिश्चित किया जाए। मास्टर ट्रेनर की जिम्मेदारी है होगी कि वह सभी कार्मिकों की इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि उनका कोविड-19 टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र में निर्वाचन कार्मिकों हेतु बूस्टर डोज एवं जिनके सैकण्ड डोज नहीं लगी है। के लिए सैकण्ड डोज हेतु वैक्सीनेशन सेन्टर बनाए जाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि ईवीएम वो वीवीपैट हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के दौरान उसका प्रॉपर लॉग बुक में मेंटेन करते हुए पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों के भोजन के लिए अलग-अलग पैकेट की व्यवस्था करने के लिए निर्देश नोडल अधिकारी को दिए।
प्रशिक्षण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, प्रशिक्षक/जिला पंचायती राज अधिकारी एमएम खान, सेवायोजन अधिकारी प्रवीन गोस्वामी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।