मोगा विधायक हरजोत कमल ने थामा भाजपा का दामन

Prashan Paheli

चंडीगढ़। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, गायक सिद्धू मूसेवाला समेत 86 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। लेकिन सूची में शामिल एक नाम के चलते पार्टी के अंदर घमासान मच गया है। पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में अलग-अलग मुद्दों को लेकर घमासान जारी है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार विवाद फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा से टिकट देने पर शुरू हो गया।

मोगा से कांग्रेस विधायक हरजोत कमल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है। दरअसल, हरजोत कमल ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से उनके आवास में मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने मालविका सूद का मुद्दा उठाया था। इस पर मुख्यमंत्री चन्नी ने हरजोत कमल से कहा था कि उन्ही का टिकट पक्का नहीं है।

Next Post

चुनाव आयोग ने रैली और रोड शो पर बढ़ाई पाबंदियां, 22 जनवरी तक जारी रहेगा बैन

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के दौरान देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है। हालांकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की ओर से कई निर्देश भी दिए गए हैं जिसे सभी राजनीतिक दलों को पालन करना है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने 15 […]

You May Like