दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस बंद, जारी हुई नई गाइडलाइंस

Prashan Paheli

नयी दिल्ली। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी निजी कार्यालयों को बंद रखने के मंगलवार को निर्देश जारी किए। जो निजी कार्यालय अभी तक 50 प्रतिशत कार्य क्षमता के साथ काम कर रहे थे, उनसे अब घर से काम करने की प्रक्रिया का पालन करने को कहा गया है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के तहत शहर के रेस्तरां और बार बंद करने का भी निर्देश दिया गया है। बहरहाल, रेस्तरां को घर पर भोजन पहुंचाने की सुविधा देने की अनुमति है। इसके अलावा लोग रेस्तरां से पैक कराकर भोजन ले जा सकते हैं। शहर के सरकारी कार्यालय अभी तक 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम कर रहे हैं।

Next Post

क्या उत्तर प्रदेश के मुस्लिम भाजपा को देंगे वोट? सीएम योगी ने दिया यह जवाब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। राज्य में सभी दल अपने-अपने समीकरणों को साधने की कोशिश में है। जहां समाजवादी पार्टी एमवाई समीकरण के साथ आगे बढ़ने की कोशिश में है तो वहीं भाजपा […]

You May Like