श्रीनगर। कश्मीर के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार से बर्फबारी जारी है जिसके चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। कुछ जगह मध्यम तो कई जगह भारी बर्फबारी की खबरों के बीच प्रशासन ने भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में चेतावनी भी जारी की है। श्रीनगर में तो शनिवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी देख सबके चेहरे खिल गये। लोग इसका आनंद भी ले रहे हैं लेकिन साथ ही प्रशासन से मांग भी कर रहे हैं कि सड़कों से बर्फ जल्द से जल्द हटाई जाये ताकि आवागमन में असुविधा नहीं हो और बिजली कटौती नहीं की जाये। प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में श्रीनगर के लोगों ने कहा कि पर्यटकों को यहां के मौसम का आनंद लेने के लिए आना चाहिए।
हम आपको बता दें कि बर्फबारी के चलते श्रीनगर में शुक्रवार दोपहर बाद से कई उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार से मौसम में सुधार की उम्मीद है। इस बीच, घाटी के पर्वतीय जिलों और चिनाब क्षेत्र में रह रहे लोगों को अनावश्यक जोखिम नहीं उठाने की सलाह दी गई है। बर्फबारी के इस मौसम में वैसे तो अधिकतर लोग अपने घरों में ही दुबके हुए हैं लेकिन जब बात हमारी सेना के जाबांज जवानों की आती है तो वह भारी बर्फबारी के बीच भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में पूरी तल्लीनता से लगे हुए हैं। भारतीय सेना के जवान भारी बर्फबारी के बीच भी नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे हैं। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम स्थान पर चारों ओर निगरानी रखने के लिए सैनिक स्नो स्कूटर का भी उपयोग कर रहे हैं।