60 श्रमिकों को सिलाई मशीन एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए

Prashan Paheli

ऋषिकेश। श्रम विभाग एवं अन्य सनिन्नर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पंजीकृत 60 श्रमिकों को सिलाई मशीन एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजना का लाभ अवश्य पहुंचना चाहिए।

विधानसभा के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने कहा है कि श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए जो भी योजना संचालित की जा रही है उन सभी योजनाओं से कोई भी लाभार्थी वंचित ना रहे। उन्होनें कहा कि सिलाई मशीन से हम अपने स्वरोजगार के माध्यम से जीवन यापन कर सकते हैं उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए।

श्री अग्रवाल ने कहा है कि पंजीकृत श्रमिकों के पुत्री के विवाह के लिए कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है, इसी के साथ चिकित्सा सुविधा, श्रमिकों के बच्चों के पढ़ाई लिखाई के लिए आर्थिक सहायता, भवन निर्माण के लिए बिना ब्याज ऋण उपलब्ध करवाया जाता है ।उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को निर्धारित आय के अनुसार 65 वर्ष की आयु के बाद 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन का प्रावधान है। इस दौरान अग्रवाल ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम आदमी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करना चाहिए ताकि कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित ना रहे।

Next Post

भारी बर्फबारी के बीच सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है पूरी कश्मीर घाटी

श्रीनगर। कश्मीर के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार से बर्फबारी जारी है जिसके चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। कुछ जगह मध्यम तो कई जगह भारी बर्फबारी की खबरों के बीच प्रशासन ने भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में चेतावनी भी जारी की है। श्रीनगर में तो शनिवार सुबह जब लोग […]

You May Like