चमोली का हेलंग उर्गम मोटर मार्ग लैंडस्लाइड से बंद

Prashan Paheli

चमोली। चमोली में लैंडस्लाइड से मोटर मार्ग बंद हो गया। जोशीमठ ब्लॉक स्थित हेलंग उर्गम मोटरमार्ग हेलंग से 3 किलोमीटर आगे सड़क भूस्खलन की चपेट में आने से बाधित हो गया है। सड़क का 50 मीटर हिस्सा ढह कर कल्पगंगा में समा गया।

भूस्खलन के बाद से यहां पूरी तरह आवाजाही ठप्प हो गई है। मार्ग बंद हुए 24 घंटे बीत चुके हैं। संबंधित विभाग के द्वारा सड़क को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भूस्खलन का क्षेत्र बड़ा होने के कारण सड़क खुलने में दो हफ्ते का समय लग सकता है। सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही विभाग के द्वारा पैदल आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया जा रहा है।

उर्गम क्षेत्र के ग्राम प्रधान अनूप नेगी का कहना है कि हेलंग उर्गम सड़क बंद होने से उर्गम घाटी के आधा दर्जन से अधिक गांवों का सम्पर्क टूट गया है। ग्रामीणों के साथ-साथ उर्गम घाटी में बंचबदरी में योगध्यान बदरी मंदिर और पंच केदार में कल्पेश्वर मंदिर के दर्शनों के लिए श्रदालुओं को पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। सड़क बंद होने से करीब 200 स्थानीय लोग और पर्यटक उर्गम घाटी में अब भी फंसे हुए हैं। ये लोग अपने वाहनों में बैठे सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सड़क बंद होने से उर्गम, डुमुक, कलगोठ, जखोला, सहित कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है।

Next Post

पार्टी जहां से कहेगी मैं वहां से उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लडूंगाः योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात स्पष्ट किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा कि वह कहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे, इस बात का फैसला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व करेगा। योगी ने कुछ पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में कहा, मेरे चुनाव लड़ने […]

You May Like