अटल जी के नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखाः अग्रवाल

Prashan Paheli

ऋषिकेशे। अटल देश के ऐसे नेता थे जो करोड़ों-करोड़ लोगों के आदर्श व प्रेरणा स्रोत रहे। उनके क्रांतिकारी विचारों को आत्मसात कर उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश के नव निर्माण में अपना सम्पूर्ण योगदान देने के लिए हम सभी को संकल्पित होना होगा। उक्त बात आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कही।

विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं द्वारा अटलजी को स्मरण करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा। अग्रवाल ने उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश हित के लिए काम करने वाला नेता बताया। मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, प्रधान भगवान सिंह महर, सुरेंद्र उनियाल, अरुण बडोनी, कविता शाह, सुमित शेट्टी, गौतम राणा, विशेष कार्य अधिकारी ताजेंद्र नेगी, दीपक बिष्ट सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

धूमधाम से मना राठ जन विकास समिति का स्थापना दिवस समारोह

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत देहरादून। राठ जन विकास समिति ने अपना 21वाँ स्थापना दिवस समारोह नगर निगम कार्यालय सभागार में उत्साह एवं धूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मन्त्रोेचारण एवं मांगल गीत तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुलानन्द घनशाला द्वारा लिखित गढवाली बाल नाटक […]

You May Like