नयी दिल्ली। राज्यसभा में सपा की सदस्य जया बच्चन की भाजपा के सांसदों के साथ जमकर बहस हुई। इस बहस में जया बच्चन काफी गुस्से में थीं जिसके कारण उनकी सांस फुलने लगी। बता दें कि, जया अपने खिलाफ हुए एक निजी टिप्पणी को लेकर काफी ज्यादा नाराज थी और इस कारण उन्होंने गुस्से में सत्ताधारी दल के सदस्यों को क्षाप दे डाला।
क्या है पूरा मामला?
संसद में स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा की जा रही थी।इस बीच जया बच्चन ने 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन का मुद्दा उठाने की कोशिश की। इस दौरान आसन पर बैठे पीठासीन अध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता का नाम लिये बिना उनके बारे में कोई निजी टिप्पणी कर डाली। बीजेपी के सदस्य राकेश सिन्हा ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए इस पर आपत्ति जताई और कहा कि जया बच्चन की टिप्पणी आसन पर सवाल उठाने वाली है। इस पर पीठासीन अध्यक्ष ने कहा कि वह रिकार्ड देखकर निर्णय करेंगे। हालांकि इसके बावजूद बच्चन अपनी बात रखती रहीं। सदन में हंगामे के बीच जया ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ किसी सदस्य ने निजी टिप्पणी की है। बच्चन सदस्य के निजी टिप्पणी से इतनी ज्यादा आहत हुआ की उन्होंने पार्टी के सदस्यों को अभिशाप दे डाला और कहा कि, ‘वह कैसे सदन में निजी टिप्पणी कर सकते हैं। आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। मै अभिशाप देती हूं।’’ हालांकि, जया बच्चन पर क्या निजी टिप्पणी की घई है यह हंगामे की शोर के कारण सही से सुना नहीं जा रहा है। आपको बता दें कि, जया बच्चन की बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन 2016 के पनामा पेपर्स लीक से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं है।