जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी चुवानों के लिए कमर कस ली है। वह लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रैलियों का आयोजन कर रहे हैं। अखिलेश यादव इस समय जौनपुर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं। दौरान समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले तमाम दल भी मौजूद रहें। अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा ने लाल रंग बिखरा दिखाई पड़ा। यात्रा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जनसैलाब उमड़ गया। लाल रंग की रथ यात्रा पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लाल रंग समाजवादियों को जेपी से मिला हैं। अखिलेश जौनपुर के दो दिनों के दौरे पर हैं। यात्रा के बाद वह जनसाभा को भी संबोधित करेंगे।
यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि आज जौनपुर में जो जन समर्थन मिल रहा है वो अभूतपूर्व है जो ‘बदलाव के इंकलाब’ का सीधा संदेश दे रहा है३ घंटों हो गये हैं चले हुए३ अभी आधा ही सफर हो पाया है और आधा बाकघ्ी है३ जगह-जगह मिल रहे जनता के स्नेह को विनम्र प्रणाम! धीमी चाल बता रही है, गति तेज होगी! जौनपुर में दिन से शुरू होकर आधी रात को सम्पन्न हुई ‘समाजवादी विजय यात्रा’ के पहले दिन पग-पग पर मिला ऐतिहासिक समर्थन देखकर ‘झूठ का फूल’ सच में मुरझा गया है, उसकी नकली खघ्ुशबू और रंग उड़ गये हैं। जनता बाइस में बदलाव के लिए वोट डालेगी! जौनपुर को धन्यवाद!