हरिद्वार। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां आज हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी में प्रवाहित कर दी गयीं। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियों को लेने के लिए उनकी दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी सुबह दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर पहुँची थीं। जहां अस्थि विसर्जन से पूर्व के अनुष्ठान के बाद दोनों की अस्थियों को कलश में रखा गया उसके बाद जनरल रावत की दोनों बेटियां हरिद्वार के लिए रवाना हो गयीं। जनरल रावत की दोनों बेटियों के साथ उनके चाचा और पूर्व सैन्य अधिकारी विजय रावत, मामा यशवर्धन सिंह तथा कुछ अन्य रिश्तेदार भी थे। अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुँचने के बाद कुछ अनुष्ठान किये गये और फिर अस्थियों को गंगा में प्रवाहित कर दिया गया। इस दौरान सेना ओर स्थानीय प्रशासन की ओर से तमाम तरह के प्रबंध किये गये थे। जनरल रावत तथा उनकी पत्नी का अस्थि कलश जब हरिद्वार पहुँचा तो लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, रावत जी का नाम रहेगा’ और ‘जनरल रावत अमर रहें’ जैसे नारे लगाए।
वोट चाहिए यादव का और शादी करेंगे क्रिश्चिन से: साधु यादव
Sat Dec 11 , 2021