क्या चन्नी अवैध खनन का कर रहे सहयोग: राघव चड्ढा

Prashan Paheli

चंडीगढ़। दो महीने पहले पंजाब को दलित मुख्यमंत्री मिला लेकिन चरणजीत सिंह चन्नी के कुर्सी पर बैठने के साथ ही विपक्षी दलों ने हमला तेज कर दिया। कई मौको पर तो उन्हें अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का हमला सहना पड़ा। इसी बीच हम बात करेंगे आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोप की। आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में उनके इलाके में ही अवैध रेत खनन सरेआम हो रहा है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी चन्नी को निशाने पर लिया है।

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में तमाम पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर पलटवार किया है। आप नेता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में उनके इलाके में ही अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसी दूर-दराज के इलाके में जाकर कहते हैं कि अवैध खनन नहीं हो रहा है। लेकिन चन्नी साहब जिंदापुर के एक अवैध खनन स्थल पर जाने के बजाय रोपड़ गए और कहा कि सब कुछ वैध है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया कि चन्नी साहिब बताएं कि उनकी कैबिनेट में कितने रेता चोर और हैं ? अगर मुख्यमंत्री के खुद के खघ्लिाफ इतने गम्भीर आरोप होंगे तो वो दूसरे रेता चोरों के खघ्लिाफ कैसे कार्रवाई कर सकेंगे ? इससे पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी। पंजाब में रेता चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा। इसीलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि पंजाब में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई तो 18 साल से ज्यादा की सभी महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए दिया जाएगा।

Next Post

मध्यप्रदेश के गंजबासौदा में सेंट जोसेफ स्कूल प्रबंधन पर लगा धर्मांतरण का आरोप,हिंदूवादी संगठन ने किया हंगामा

भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा शहर के सेंट जोसेफ स्कूल मैं हिंदू संगठन के लोगों ने स्कूल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगो ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। आपको बता दें कि पिछले दिनों […]

You May Like