विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करें: आजाद

Prashan Paheli

रामबन (जम्मू कश्मीर)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि असली ‘जिहाद’ किसी भी नेता, पार्टी या धर्म के खिलाफ लड़ने के बजाय गरीबी और बेरोजगारी से लड़ना है। उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनावों से पहले जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने की मांग दोहरायी।

उन्होंने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नौकरशाही का लोकप्रिय शासन से कोई मुकाबला नहीं है। आजाद ने कहा, ‘‘जिहाद किसी अन्य धर्म के खिलाफ लड़ना नहीं है। असली ‘जिहाद’ गरीबी और बेरोजगारी को खत्म करना है जो हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है।’’ उन्होंने कहा कि वह किसी भी नेता या पार्टी को अपना दुश्मन नहीं मानते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ईंधन और सब्जियों तथा दालों समेत अन्य दैनिक सामान की कीमतें बढ़ गयी है। घरेलू गैस कांग्रेस शासन में लोगों के लिए 400 रुपये में उपलब्ध थी, लेकिन अब कीमत तकरीबन तीन गुना बढ़ गयी है जिससे आम आदमी की परेशानियां बढ़ गयी है।’’ आजाद ने दावा किया कि मौजूदा सरकार सभी के साथ समान व्यवहार नहीं कर रही है औरदशकों से रह रहे लोगों को उनकी जमीन से हटानेजैसे ‘जनविरोधी’ कदम उठा रही है।

Next Post

ट्रेन में बम होने की अफवाह: 45 मिनट देरी से अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ रेलवे जंक्शन पर शनिवार की शाम एक ट्रेन में कथित तौर पर बम होने की सूचना पर पुलिस ने ट्रेन की सघन तलाशी ली लेकिन कोई बम या विस्फोटक नहीं मिला। इस कार्रवाई में ट्रेन करीब 45 मिनट विलंब से रवाना हुई। प्रतापगढ़ के स्टेशन अधीक्षक एसके यादव […]

You May Like