देहरादून। जिला निर्वाचन कार्यालय में जनपद के गैर सरकारी संगठन शिक्षाविद एवं नागरिक समितियों के पदाधिकारियों के साथ स्वच्छ एवं नैतिक मतदान के संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. रावत की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों के नाम सम्मिलित करने हेतु 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाकर कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान 18 वर्ष की आयु वाले 21295 तथा 19 वर्ष से अधिक आयु के 43236 नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के साथ ही दिव्यांगजनों को घर पर ही मतदान करने हेतु डाक मतपत्र पे्रषित किए जाएंगे। बैठक में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से अभी भी छूटे नागरिक आॅनलाइन अपना नाम दर्ज करा सकते है। उन्होंने बताया कि 18-19 आयु वर्ग एवं महिलाओं के नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक सम्मिलित करवाये जाएं, उन्होंने बताया कि अभी भी 52 हजार से अधिक छूटे मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने के प्रयास किया जाएगा।