मुख्यमंत्री योगी ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

Prashan Paheli

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया जिले में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज इस सत्र में प्रवेश के लिए तैयार है। पहले सत्र के लिए मेडिकल कॉलेज को तैयार किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेशनल मेडिकल काउंसिल के निरीक्षण के साथ जैसे ही अनुमोदन प्राप्त होगा, उसके बाद प्रधानमंत्री से प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करवाएंगे। जो प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा के अंतर्गत और प्रदेश के संसाधन से भी तैयार हो रहे हैं। आज से 5-7 साल पहले कोई कल्पना भी नहीं करता था कि देवरिया में भी कोई मेडिकल कॉलेज होगा। लेकिन हम सब प्रधानमंत्री मोदी जी के आभारी हैं। जिन्होंने बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए देश के भीतर एक अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि 1947 से 2016 तक कुल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में बने थे। जबकि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से लगभग 32 मेडिकल कॉलेज 2016 से लेकर 2020-21 के बीच में स्थापित किया और उन्हें स्वीकृति दी।
उन्होंने बताया कि 2021-22 के लिए 14 नए मेडिकल कॉलेजों को बनाया जाएगा। जिसकी स्वीकृति दी जा चुकी है और बजट का प्रावधान भी किया जा चुका है। इसके साथ मेडिकल कॉलेज का कार्य भी शुरू हो चुका है। इसके अलावा प्रदेश में 16 जनपद ऐसे हैं जहां पर मेडिकल कॉलेज नहीं हैं। जिनमें महाराजगंज, संत कबीर नगर, बलिया इत्यादि नाम शामिल हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिले मेडिकल कॉलेज से आच्छादित होंगे। इसके अलावा हमने पिछले वर्ष 2 एम्स का शुभारंभ किया है। गोरखपुर और रायबरेली के एम्स बनकर तैयार होने जा रहे हैं। गोरखपुर एम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री के कर कमलों से हम लोगों ने अक्टूबर में प्रस्तावित किया है।

Next Post

एक अक्टूबर से नया शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होगा: डा. धनसिंह रावत

देहरादून। राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में एक सितम्बर से नए प्रवेश शुरू होंगे, जबकि एक अक्टूबर से नया शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होगा। सभी राजकीय विश्वविद्यालयों को 30 अक्टूबर तक समस्त परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करने […]

You May Like