शीतकालीन सत्र में आएगा कृषि कानूनों की वापसी का प्रस्ताव, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

Prashan Paheli

गुरुनानक जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। जिसके बाद बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने भी हरी झंडी दिखा दी है। आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से आरंभ हो रहा है, जो 23 दिसंबर तक चलेगा

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में तीनों कृषि कानूनों की वापसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। आपको बता दें कि केंद्र सरकार आगामी शीतकालीन सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए प्रस्ताव पेश करेगी। करीब एक साल से तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी था। इसी बीच गुरुनानक जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। जिसके बाद बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने भी हरी झंडी दिखा दी है। आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से आरंभ हो रहा है, जो 23 दिसंबर तक चलेगा

जारी रहेगा किसान आंदोलन

गौरतलब है कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 40 किसान संगठनों के समूह संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कर दिया है कि अभी आंदोलन वापस नहीं होगा। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून गारंटी समेत 6 मांगें भी रखी। एसकेएम ने तीनों कृषि कानून की वापसी के ऐलान पर आभार जताते हुए कहा था कि 11 दौर की वार्ता के बाद, आपने द्विपक्षीय समाधान के बजाए एकतरफा घोषणा करने का रास्ता अपनाया।

Next Post

सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश गन्तव्य स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्धः जय राम ठाकुर

शिमला । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में सतलुज टैक्सटाईल्स एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटिड की दूसरी इकाई का विधिवत शुभारम्भ किया। इस इकाई के निर्माण पर 239 करोड़ रुपए व्यय हुए हैं। इस इकाई में 600 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा। इस […]

You May Like