कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में, हम नहीं लेना चाहते उनका कचराः केजरीवाल

Prashan Paheli

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जिसको टिकट नहीं मिलता है वो नाराज हो जाते हैं और उन्हें मनाने की कोशिश की जाती है, यह हर पार्टी में होता है। कांग्रेस के भी बहुत सारे लोग हमारे संपर्क में हैं और हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते हैं।

अमृतसर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अमृतसर में बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं जो आना चाहते हैं लेकिन हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते हैं। यह गंदी राजनीति है, हम इसमें नहीं पड़ते हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जिसको टिकट नहीं मिलता है वो नाराज हो जाते हैं और उन्हें मनाने की कोशिश की जाती है, यह हर पार्टी में होता है। कांग्रेस के भी बहुत सारे लोग हमारे संपर्क में हैं और हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते हैं। अगर हमने उनका कचरा लेना चालू कर दिया तो शाम तक 25 कांग्रेस के विधायक हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। अगर यही प्रतियोगिता ही करनी है उनके कितने और हमारे कितने। ऐसे में हमारे 2 ही गए हैं लेकिन उनके 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं। यह गंदी राजनीति है, हम इसमें नहीं पड़ते हैं।

पंजाब के स्कूलों को करेंगे ठीक

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह ही पंजाब के सरकारी स्कूलों को भी ठीक करेंगे और हमें करना आता है। उन्होंने कहा कि हमें ही करना आता है और किसी और पार्टी को नहीं आता है। कांग्रेस की कितने राज्यों में सरकार है, पिछले 70 सालों में कितने राज्यों में सरकार बनी। पंजाब में अभी कांग्रेस की सरकार है लेकिन उनसे तो सरकारी स्कूल ठीक नहीं हुए। भाजपा और अकाली दल से भी नहीं हुए। आप ने एक ही बार में पांच साल के अंदर दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर दिया। पंजाब के स्कूलों का भी करेंगे।

Next Post

सीएम स्पोट्र्स कॉलेज रायपुर के छात्रावास में रह रहे छात्रों से मिले

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में छात्रावासों में रह रहे छात्रों से मिले। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों की कैंटीन का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर सभी बच्चे उत्साहित थे। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को अपनी पढ़ाई एवं खेलों पर ध्यान […]

You May Like