स्वर्ण पदक से नवाजे गए 9 होनहार, 638 डिग्रियां की गई वितरित
देहरादून। आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में विधिवत रूप से पांचवा दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति प्रो. गुरदीप सिंह एवं सम्मानित अतिथि प्रोफेसर नीलू रोहमैत्रा, आई.आई.एम सिरमौर मौजूद रहे । इस अवसर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न विभागों के नौ होनहारों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जिसमें एल.एल.एम (2020-21), एम.बी.ए और एम.ए (पत्रकारिता एवं जनसंचार)के 2019-21 बैच के स्नातकोत्तर एवं बी.ए.एल.एल.बी (आनर्स), बी.बी.ए. एल.एल.बी (आनर्स) के 2016-21बैच एवंबी.बी.ए, बी.कॉम (आनर्स), बी.ए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) और बी.ए (आनर्स) अंग्रेजी के2018-21 बैच के स्नातक छात्रों समेत कुल 638 डिग्रियां वितरित की गई।
दीक्षांत समारोह का शुभारंभ शैक्षणिक पदचाल के साथ हुआ। शैक्षणिक पदचाल में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. गुरदीप सिंह के सानिध्य में विश्वविद्यालय प्रशासक मंडल के चैयरमेन अमित अग्रवाल, कुलपति प्रो. गौतम सिन्हा, कुलसचिव कर्नल प्रणव कुमार, प्रशासक मंडल और अकादमिक परिषद के माननीय सदस्य सम्मलित रहे। मराठा रेजिमेंट के सैनिक बैंड की धुन पर हुई इस शैक्षणिक पदचाल ने सबका मन मोह लिया। राष्ट्र गान के बाद कुलाधिपति प्रो. गुरदीप सिंह ने दीक्षांत समारोह के विधिवत संचालन की घोषणा की। कुलपति प्रो. गौतम सिन्हा ने मुख्य अतिथि और मंचासीन महानुभावों का दीक्षांत समारोह में स्वागत किया और सभी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आईएमएस विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय के अध्यापकों का यह परस्पर प्रयास रहता है कि छात्रों को बेहतर सुविधायें और शिक्षा प्रदान की जाये, जिससे आप सभी उपलब्धि के सोपानों को सफलतापूर्वक प्राप्त करें। आप सभी को उपाधि प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई साथ ही यह भी अपेक्षा करते हैं कि आप इस विश्वविद्यालय से अर्जित ज्ञान और संस्कारों को समाज में ले जायेंगे और अपने श्रेष्ठ लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।