हाईवे से उत्तराखण्ड में पर्यटन और उद्योग विकास को मिलेगा बल: मुख्यमंत्री

Prashan Paheli
देहरादून: मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में एनएच-734 खंड के सेक्शन के सुधार और उन्नयन के कार्य के लिए 2 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन नीतिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा-काशीपुर, मुरादाबाद और काशीपुर बाईपास के लिए स्वीकृत राशि पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इन विकास के हाईवे से निश्चित रूप से उत्तराखण्ड में पर्यटन और उद्योगों के विकास को बल मिलेगा। पिछले कुछ वर्ष में राज्य में कनेक्टिविटी के कार्य पर अभूतपूर्व काम हुआ है, जिसका लाभ भी पूरे राज्यवासियाें को हो रहा है।
Next Post

डीएवी पीजी कॉलेज: बीएड सत्र 2022-24 के लिए आवेदन शनिवार से

देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में बीएड सत्र 2022-24 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी। कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ के आर जैन ने बताया कि केवल वही अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन […]

You May Like