हल्द्वानी हिंसा- आगजनी करने वाले एक- एक दंगाई की पहचान कर कार्रवाई करें- सीएम

Prashan Paheli

हल्द्वानी हिंसा – अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें-सीएम

हल्द्वानी कांड-एडीजी कानून-व्यवस्था हल्द्वानी में कैम्प करेंगे

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था ए.पी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशान्ति फैलाने की घटना को सख्ती से लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त करवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी नैनीताल से निरंतर समन्वय बनाकर रखें । उन्होंने एडीजी कानून व्यवस्था और जिलाधिकारी नैनीताल को घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा आगजनी और पथराव करने वाले एक – एक दंगाई की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त से सख्त करवाई की जाय।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव/ एडीजी अमित सिन्हा, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव जे. सी कांडपाल उपस्थित थे।

Next Post

अवनीत कौर के लेटेस्ट फोटोशूट ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, ग्रीन आउटफिट पहन दिए सिजलिंग पोज

छोटे पर्दे से बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में कदम रखने वाली अभिनेत्री अवनीत कौर ने बेहद कम उम्र में लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकीं हैं। चाहे एक्टिंग हो या फिर डांसिंग एक्ट्रेस हर चीज में आगे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर तेजी […]

You May Like