राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किए हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन

Prashan Paheli
नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सोमवार को नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। राज्यपाल ने कहा कि यहां आकर एक अलग ही शांति एवं दिव्यता की अनुभूति हुई। उन्होंने मंदिर में साफ-सफाई, शांत वातावरण के लिए मंदिर प्रबंधन की प्रशंसा की। इस दौरान उनके साथ प्रथम महिला गुरमीत कौर भी उपस्थित रहीं।
Next Post

स्मैक के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

बागेश्वर: पुलिस ने 18.55 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को कोतवाली में मीडिया को पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर शिव राज सिंह राणा ने बताया कि एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला के नेतृत्व में बिलौना तुनेरा गधेरा से दो व्यक्तियों सुरेश सिंह निवासी-द्वारसों, पोस्ट आरे, थाना-कोतवाली […]

You May Like