किसानों की आय दोगुना करने में जुटी सरकार: गणेश जोशी

Prashan Paheli
देहरादून: कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने का सपना पूरा हो सके, इस दिशा में उत्तराखंड सरकार जुटी हुई है। इसके लिए सरकार नित्य नई योजनाओं का शुभारंभ कर रही है। जिससे किसानों को सीमित संसाधनों में उच्च तकनीकी के माध्यम से कृषि विकास में मदद मिल सके। गुरुवार को उद्यान निदेशालय में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभाग में निर्धारित किए गए लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के 100 दिन के कामकाज पर कृषि विभाग अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेगा, जिसमें विभाग के पास कई सारी उपलब्धियां है और किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। कृषि मंत्री जोशी ने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों को विभाग में विकास के कार्यों को लेकर अपना विजन डॉक्यूमेंट तैयार करना होगा। ताकि प्रदेश के किसानों को और लाभ मिल सके और सरकार का सपना भी साकार हो सके।
Next Post

अफगानिस्तान में फिर भूकंप के झटके, नेपाल-भूटान की धरती भी कांपी

काठमांडू: अफगानिस्तान सहित कई देशों में भयावह जानलेवा भूकंप के बाद बुधवार रात नेपाल व भूटान में धरती कांपी। नेपाल में 4.3 और भूटान में 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। गुरुवार सुबह अफगानिस्तान में दोबारा 4.4 और 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। […]

You May Like