पांच से पन्द्रह अगस्त तक ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश मुफ्त

Prashan Paheli

नई दिल्ली: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 5 अगस्त से 15 अगस्त तक ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने बुधवार को सभी क्षेत्रीय निदेशकों को निर्देश जारी किया।

इस निर्देश के बाद 5 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन ऐतिहासिक स्मारक और पुरातत्व स्थलों पर जाने के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में विश्व धरोहर ताजमहल, कुतुबमीनार, लालकिले सहित 116 ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश के लिए टिकट लगता है।

Next Post

बीकेटीसी का देहरादून कार्यालय अब मुख्यालय जोशीमठ में होगा शिफ्ट

देहरादून : श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड बैठक मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में केनाल रोड कार्यालय सभागार में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक बीस लाख तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे हैं। सभी […]

You May Like