यूकेएसएसएससी पेपरलीक मामले में आयोग के पूर्व सचिव संतोष बड़ोनी पर गिरी गाज, निलंबित

Prashan Paheli

देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती घोटालों के शोर के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम धामी ने दो बड़े फैसले लिए हैं। पहला विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विधानसभा में हुई भर्तियों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग और दूसरा यूकेएसएसएससी के सचिव रहे संतोष बड़ोनी को सस्पेंड कर दिया है।’

बृहस्पतिवार की देर रात सचिव, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने संतोष बडोनी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। उन्हें सचिव पद पर रहते हुए अपने कार्यों को ठीक से न करने और उदासीनता बरतने का दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है। उन्हें राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के नियम तीन के उप नियम 1 व 2 और उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) संशोधन नियमावली 2010 के नियम 4 के उपनियम 1 के तहत निलंबित किया गया है।

स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसटीएफ ने जांच कर रही है। पेपर लीक विवाद के बीच पहले आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 13 अगस्त को सरकार ने आयोग के सचिव पद से संतोष बडोनी को हटा दिया था। चूंकि बड़ोनी सचिवालय सेवा के अधिकारी हैं इसलिए उन्हें सचिवालय में बतौर संयुक्त सचिव ज्वाइनिंग दी गई थी। पेपरलीक मामले में एसटीएफ अब तक 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Next Post

अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने ले गया था धामपुर, हरिद्वार से कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

हरिद्वार:  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपरलीक मामले में एसटीएफ ने राजवीर निवासी लक्सर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। राजवीर वर्तमान में राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। पेपरलीक मामले में एसटीएफ अब तक 32 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसटीएफ के […]

You May Like