पाकिस्तान के 110 जिलों में बाढ़ से तबाही, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

Prashan Paheli

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 110 जिलों में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। इस विनाशकारी बाढ़ में अब तक 1000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस साल बाढ़ ने पिछले 50 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से अब तक 1000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 1527 लोग घायल हुए हैं। इस आपदा में 719,558 पशुओं की भी मौत हो चुकी है।

प्राधिकरण के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 119 लोगों की मौत हुई है जबकि 71 लोग घायल हुए हैं। सिंध प्रांत में 76 , खैबर-पख्तूनख्वा में 31 , गिलगिट-बाल्टिस्तान में छह , बलूचिस्तान में चार तथा पीओके में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुल्क में 3,451.5 किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। 149 पुल ढह गए हैं। करीब 10 लाख से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

पाकिस्तान के कम से कम 110 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें से 72 जिलों को आपदा प्रभावित घोषित किया गया है। बचाव दलों ने बाढ़ में फंसे 51,275 लोगों को बचाया है और 4,98,442 लोगों को राहत शिविरों में पनाह दी गई है।

Next Post

अस्पताल से भागकर नैनी झील में कूदी महिला

नैनीताल: आज सुबह-सुबह नगर के तल्लीताल फांसी गधेरे के पास एक अधेड़ उम्र की महिला ने नैनी झील में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि इसी ओर नैनीताल मॉनसून मैराथन के रूट की व्यवस्थाएं देख रहे चीता मोबाइल प्रभारी शिव राज राणा और तैराकी का अभ्यास कर रहे लोगों ने […]

You May Like