माँ आनन्दमयी मेमोरियल विद्यालय मे प्रथम स्पेल बी अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित

Prashan Paheli

रायवाला। रायवाला स्थित माँ आनन्दमयी मेमोरियल विद्यालय मे प्रथम अन्तर विद्यालयी स्पेल बी व ईलोकूशन प्रतियगिता आभाषी तौर से आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता मे उत्तराखण्ड से विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया।

माँ आनन्दमयी मेमोरियल विद्यालय के निदेशक अर्पित पन्जवानी ने अपने स्वागत संबोधन मे छात्र-छात्राओं मे नई सदी की कला व शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के प्रती मां आनंदमयी स्कूल प्रतिबद्ध है तथा इसको लागू करने को सहर्ष तैयार है। विद्यालय प्रधानाचार्य केसर पटेल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए भाषा, व्याकरण, उच्चारण व शब्दावली के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने विद्यार्थियो से सतत लेखन व अध्ययन पर जोर देते हुए कहा कि यही शब्दावली को सशक्त करने का बेहतरीन तरीका है।
प्रतिभागी छात्रों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए निर्णायकों की शाबाशी बटोरी। निर्णायक व मुख्य अतिथि डा. पूनम शर्मा व देवयानी ने हर प्रतिभागी का अवलोकन कर निर्णय ऑनलाइन माध्यम से घोषित किये। अपने संबोधन मे अमिता ओहरी हैड मिस्टेरस माँ आनन्दमयी जूनियर मेमोरियल स्कूल, रायवाला ने छात्र-छात्राओं में कल्पनाशीलता, नए शब्दों को जानने, सीखने, वाग्मिता व सही उच्चारण करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यालयों व सम्बंधित शिक्षिकाओं का प्रथम बार आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता में सहयोग के लिए आभार जताया।

Next Post

जिलाधिकारी ने मालवीय घाट पर पीआरडी जवानों को ब्रीफ किया

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर ने गंगा घाटों पर पीआरडी, होमगार्ड व वाॅलेंटियर की तैनाती किस प्रकार से रहेगी इसको लेकर मालवीय घाट पर पीआरडी जवानों को ब्रीफ किया। उन्होंने पीआरडी जवानों को पंक्तिबद्ध कराने के बाद सम्बोधित करते हुए कहा कि कुम्भ आयोजन पर पीआरडी जवानों को स्वंय […]

You May Like