लोहे की रॉड से की मारपीट, छह लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज

Prashan Paheli

देहरादून: थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत शीशमाबाड़ा में बीती रात्रि को कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की। आरोपियों ने लोहे की रॉड आदि से मारपीट की। इस हमले में दो लोग लहूलुहान हो गए और कुछ अन्य लोगों को गंभीर चोटें आयी। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार पुत्र अमीचंद निवासी चकमंशा थाना सहसपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 जुलाई की रात को रिश्ते के भाई का फोन रविंद्र को आया। बताया कि भाई और गांव के केवल चौहान, हैप्पी उर्फ हिमांशु, विशाल चौहान, विवेक चौहान और सन्नी शीशमबाड़ा के पास बैठे थे।

आरोप है कि वहां दिलशाद, मीर अहमद, सादिक, सहवान, गुलजार गुर्जर, अरशद निवासीगण शीशमबाड़ा ने केवल चौहान और हैप्पी पर लाठी डंडों से वार किया। हमले में दोनों के सिर पर चोट आई। बीच बचाव करने पर भाई को भी पीटा गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। थाना पुलिस ने इस मामले में मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित कई आपराधिक धाराओं में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैँ।

Next Post

बाबर आजम ने कोहली का किया समर्थन,कहा-मजबूत रहें, यह समय भी बीत जाएगा

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने खराब दौर से गुजर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया है। बाबर ने अपने ट्विटर पर कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, यह समय भी बीत जाएगा। मजबूत रहो। इंग्लैंड के खिलाफ […]

You May Like