महिला रोगी को 15 मिनट में मिली तेरह वर्ष पुरानी समस्या से निजात

Prashan Paheli

ऋषिकेश: तेरह वर्षों से कान में मसे की समस्या से ग्रसित महिला की 15 मिनट में हुई सफल सर्जरी कर दी गई। यह मुमकिन हुआ मंगलवार को लेजर की अत्यधुनिक तकनीक के जरिए। इससे महिला रोगी को बहुत राहत मिली है।

ऋषिकेश में पुराने बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित जयराम आश्रम के मुख्य द्वार के समीप डेंटल केयर क्लीनिक चलाने वाले डॉ मनोज कांडपाल ने महज 15 मिनट की सर्जरी के जरिए पीड़ित महिला को वर्षों पुरानी बीमारी से निजात दिला दी। डॉ कांडवाल ने बताया कि अल्मोड़ा की रहने वाली महिला तमाम अस्पतालों में वर्षाें से उपचार के बाद निराश होकर ऋषिकेश पहुंची थी।

लेजर तकनीक की जानकारी मिलने पर वह क्लीनिक पहुंची थी। परामर्श के बाद उसका सफलता पूर्वक उपचार कर दिया गया।डॉ कांडपाल के मुताबिक मस्सा त्वचा में एक विकृति का प्रकार हैं, जो त्वचा की सतह पर छोटी, कठोर और सौम्य वृद्धि के गठन को संदर्भित करता है। लेजर तकनीक के जरिए बिना किसी चीड़फाड़ के बेहद आसानी से शरीर के किसी भी भाग में बने की सर्जरी बेहद आसानी से मुमकिन है। उन्होंने बताया लेजर सर्जरी एक जटिल प्रक्रिया है, लेकिन इसके प्रभाव तेज और प्रभावी हैं।

Next Post

भर्ती में हुई धांधली की जांच की मांग को लेकर भटवाड़ी में गरजे लोग

उत्तरकाशी: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन परिक्षाओं में हुई धांधली की जांच सीबीआई से के लिए सर्व दलीय संयुक्त संघर्ष समिति सीमांत विकास खण्ड भटवाड़ी में खूब गरजे। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में सर्व दलीय संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आम जनमानस और भटवाड़ी मुख्य […]

You May Like