नवनिर्वाचित प्रधान के घर में घुसकर की मारपीट, मुकदमा दर्ज

Prashan Paheli
हरिद्वार: पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद आपसी रंजिश के मामले में लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मखियाली खुर्द गांव में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव की नवनिर्वाचित महिला प्रधान पति के घर मंे घुसकर मारपीट की गई है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवनिर्वाचित महिला प्रधान के पति सद्दाम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घर जीत की बधाई देने कुछ लोग आए हुए थे। रात करीब 10.30 बजे विपक्षी दल के लोग भी उनके घर आ धमके और देखते ही उन्होंने हमला शुरू कर दिया। लाठी डंडों और सरिए से किए गए इस हमले में उनके पक्ष के कई लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पीडि़त प्रधान पति ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लक्सर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में 10 नामजद और 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Next Post

चीन ने सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए सौर अन्वेषण उपग्रह को अंतरिक्ष में किया प्रक्षेपित

बीजिंग: चीन ने सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए रविवार को उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट केंद्र से एक सौर अन्वेषण उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया। उन्नत अंतरिक्ष-आधारित सौर वेधशाला (एएसओ-एस) को लॉन्ग मार्च-2डी रॉकेट से सुबह सात बजकर 43 मिनट (बीजिंग समय) पर लॉन्च किया गया […]

You May Like