इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

Prashan Paheli

नॉर्थम्प्टन: एम्मा लैम्ब के शानदार शतक और नेट साइवर के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने तीन मैचों की शृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 47.4 ओवर में 218 रनों पर ढेर हो गई।

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्लो ट्रायोन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 88 रन बनाए, जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट ने 43 रन बनाये। इंग्लैंड के लिए नेट साइवर ने 59 रन देकर 4 लिए। 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने मात्र 32.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए लैम्ब ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 102 रन बनाए। लैम्ब के अलावा नेट साइवर ने 55 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए नादिन डी क्लर्क ने 44 रन देकर 2 विकेट लिया।

Next Post

आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की छह टीमें तैनात

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून के मद्देनजर आपदा की दृष्टि से 15वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की छह टीमों को गढ़वाल, कुमाऊं में तैनात किया गया है। जो आपदा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगी। प्रत्येक टीम में 35 सदस्य शामिल रहेंगे। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के हवाले […]

You May Like