सचिवालय कार्मिकों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू

Prashan Paheli

” प्रदूषण रहित परिवहन को प्रोत्साहित करने की जरूरत “

देहरादून।  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सोमवार को सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सचिवालय तक इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारम्भ किया। इस बस सेवा के माध्यम से नियमित रूप से कार्मिकों को यात्रा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि सचिवालय कार्मिकों के लिए इस इलेक्ट्रिक बस सेवा के संचालन से काफी लाभ होगा।

साथ ही देहरादून की ट्रैफिक समस्या को कम करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या के समाधान तथा पर्यावरण पहुलुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

इस अवसर पर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी व सचिवालय के विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

Next Post

यूपी में 11वीं सीट का खेला

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 10 सीटें खाली हो रही हैं, जिसके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। विधानसभा की संख्या के लिहाज से भाजपा को सात और समाजवादी पार्टी को तीन सीटें  मिलेंगी। दोनों पार्टियों ने पहले अपने अपने कोटे की सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा की […]

You May Like