उत्तरकाशी: जिले में अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई है। बुधवार रात्रि को हुई बारिश से गंगोत्री- यमुनोत्री मार्ग सहित कई लिंक मार्ग बंद पड़े हैं। इसके चलते पुरोला नगर में जहां आठ दुकानें जमींदोज हो गई हैं वहीं गंगोत्री राजमार्ग पर बन्दरकोट पहाड़ टूटने से एक मकान को हुआ भारी नुकसान पहुंचा है।
जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा ने बताया कि एक वर्ष पूर्व अपर जिलाधिकारी ने बड़े खतरा होने की सूचना दे दी थी लेकिन शासन-प्रशासन ने कोई उचित व्यवस्था नहीं की।
रात में हुई भारी बारिश से गंगोत्री राजमार्ग पर मातली में धरासू से सिलक्यारा के मध्य जगह जगह मलबा आ गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास मलबा और पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। तहसील पुरोला अंतर्गत अतिवृष्टि के कारण कुमोला खड्ड में पानी बढ़ने के कारण आठ कच्ची-पक्की अवैध दुकान जो खाली करवाई गई थीं, वे क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद पुलिस एवं राजस्व कार्मिक मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं।