प्रदेश में किए भूकंप के झटके महसूस
देहरादून: उत्तराखंड में एक के बाद एक जिले भूकंप की चपेट में आ रहे हैं। इस साल सबसे पहले उत्तरकाशी में 13 जनवरी की रात 2.12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी । साल 2022 के नवंबर-दिसंबर के महीने में भी उत्तराखंड की धरती भूकंप के झटकों से कांपी थी। आज पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 3.8 रिक्टर स्केल थी। सुबह 8:58 बजे मुनस्यारी और तेजम तहसील क्षेत्र के ताल जोहार में 3.8 मैग्निट्यूट के भूकंप ने दस्तक दी है।
राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) के मुख्य वैज्ञानिक डॉ एन पुरणचंद्र राव ने सूचित करते हुए कहा कि किस भी वक्त उत्तराखंड के भ्रंश रेखा में तुर्की जैसा भूमकम्प आ सकता है।