नशे में धुत एंबुलेंस ड्राइवर ने डिवाइडर पर चढ़ाई गाड़ी,बड़ा हादसा टला

Prashan Paheli

हरिद्वार। धर्मनगरी के शिवालिक नगर में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। भेल की ओर से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत यह रही कि एंबुलेंस की चपेट में कोई शख्स नहीं आया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक नशे में धुत था, जिसे रानीपुर पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गई।
चश्मदीदों के अनुसार, शिवालिक नगर में भेल की तरफ से तेज रफ्तार एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़ गई। गमीनत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। साथ ही एंबुलेंस की चपेट में कोई राहगीर नहीं आया। घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, एंबुलेंस का चालक नशे में धुत था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और रानीपुर कोतवाली ले गई। इस दौरान घटना स्थल पर जाम लग गया। इसके बाद पुलिस को यातायात सुचारू करने में घंटों लग गए। पुलिस ने एंबुलेंस को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

Next Post

हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के खुले कपाट

चमोली। समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिखों के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार सुबह 09.30 बजे पूरे विधि-विधान के साथ खोले दिए गए है। इससे पहले सुबह 9 बजे लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट खोले गए। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की प्रक्रिया […]

You May Like