बुजुर्ग और असमर्थ लोगों को घर पर ही वैक्सीन की बूस्टर डोज दे रहे डा. नरेश चौधरी

Prashan Paheli

हरिद्वार: ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी, रेडक्रॉस सचिव में आज प्रेमनगर आश्रम में वैक्सीनेशन कैम्प में 212 लाभार्थियों ने कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन (बूस्टर डोज) लगवायी।

रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चौधरी ने बताया कि ऋषिकुल जम्बो साइट वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने का अभियान लगातार जारी है। इसके अतिरिक्त आश्रम, धर्मशाला, स्कूल-कालेज में अगर ज्यादा लाभार्थी हैं तो आवश्यकतानुसार वहीं पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर कोविड-19 वैक्सीन की सभी डोज दी जा रही है। कुछ लाभार्थी तो ऐसे भी मिलते हैं जो चलने फिरने में असमर्थ हैं तो उनको उनके निवास स्थान पर ही कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी जा रही है। ऐसे लाभार्थी प्रेम नगर आश्रम की संत कुटिया में भी पहुंचे। उन सभी को उनकी कुटिया में ही पात्र कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगायी गयी।

Next Post

किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव भाजपा में शामिल

हरिद्वार: किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजू कुमार पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद एवं भाजपा नेता संजीव चौधरी के नेतृत्व में अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान ने राजू कुमार और उनके साथियों को भाजपा का पटका पहनाकर सदस्यता दिलायी। राजू कुमार और […]

You May Like