हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती वर्ष 2021 में गायत्री परिवार की ओर से देशभर में विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। इस हेतु शांतिकुंज परिवार ने तैयारियाँ प्रारंभ की दी है। तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से शांतिकुंज से देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या उत्तरप्रदेश का दौरा कर आज हरिद्वार लौट आये।
प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीया श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ ने शांतिकुंज की गतिविधियों एवं स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रमों से प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार, घर-घर यज्ञ, घर-घर संस्कार, घर-घर गंगा कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने गायत्री तीर्थ का आमंत्रण स्वीकारते हुए शांतिकुंज आकर यहाँ की रचनात्मक गतिविधियों से अवगत होने का आश्वासन दिया है। डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने बताया कि गायत्री परिजन उत्साह के साथ युवाओं को सकारात्मक दिशा देने तथा भारतीय संस्कृति की रक्षा करने के लिए सामूहिक प्रयास हेतु संकल्पित हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रतिकुलपति डॉ पण्ड्या राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के दौरे कर स्वयं इस अभियान के प्रचार प्रसार में जुटे है। वे गायत्री परिवार के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के घर-घर पहुँचकर उन्हें शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम ‘आपके द्वार-पहुँचा हरिद्वार’ की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के जीवनोपयोगी सद्विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रेरित कर रहे है।